नाला(जामताड़ा): आज कांग्रेश के जन सेवा अभियान के तहत नाला प्रखंड क्षेत्र के टेसजोरिया,भंडारबेरा सहित विभिन्न गांव में कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष पंकज झा ने लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क व स्वच्छ कपड़े से नाक व मुंह को ढक लेने की अपील की ।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय माजी, शेख मसीउर्रहमान, जितेन मंडल, गुलशन सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।