रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला ( जामताड़ा)
आज दिनांक 22.5.2020 को चेंंन्नई से दुमका, पाकुड़,गोड्डा की ओर पैदल चलने आ रहा था एवं उन लोगों को पांजुनीया मोड़ पर रोका गया है।
बिशिष्ट समाजसेवी सह पंचायत समिति सदस्य सह भा ज पा के नेता श्री निरंजन मंगल ने प्रवासी मजदूरों को सत्तु, मुड़ि,चानाचुर,गुड़ खिलाकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति को खबर दिया।
ख़बर पाते ही प्रवासी मजदूरों के लिए यथा सम्भव सहायता कर गत्यव्य स्थल तक पहुंचाने का व्यवस्था किया।