कर्मचारी की पत्नी से अवैध संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करने वाले सेक्युरिटी अफ़सर के ख़िलाफ़ विरोध तेज़, आजसू नेता अप्पू तिवारी ने रतन टाटा को ट्वीट कर किया आग्रह “सर, इस बहन को न्याय दिलाइये”
टाटा मोटर्स कंपनी ने बाईसिक्स कर्मी की विधवा द्वारा कंपनी के सिक्युरिटी अफ़सर विशाल सिंह के विरुद्ध लगाए गये अवैध संबंध के लिए प्रताड़ित करने के मामले में विरोध तेज़ हो गया है। सोमवार को ही महिला ने डीसी और गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दिया था। शिकायत में जिक्र था कि सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह और अन्य लोग उसके पति को नाईट शिफ़्ट करने का दबाव बनाते थें और महिला के प्रति गंदी नियत रखते थें। महिला ने शिकायत ने स्पष्ट लिखा है कि टाटा मोटर्स के सुरक्षा अफ़सर विशाल सिंह ने उसके पति को इसलिए नौकरी से हटाया था क्योंकि उसने अपनी पत्नी की आबरू गिरवी नहीं रखी और विशाल के गंदे इरादों का समर्थन नहीं किया और बाद में ऊबकर आत्महत्या कर लिया। मंगलवार को अखबारों में प्रकाशित समाचार के बाद विरोध तेज़ हो गया। जमशेदपुर में कई संगठन के लोगों ने इस मामले में विरोध जताया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों में इस घटना के प्रति गुस्सा है। लोग टाटा मोटर्स के सुरक्षा अधिकारी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करने और कठोरतम कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने इस मामले में टाटा ट्रस्ट के चैयरमैन रतन नवल टाटा को ट्वीट करते हुए न्याय के लिए आग्रह किया है। ट्वीट में रतन टाटा के अलावे झारखंड पुलिस और जमशेदपुर पुलिस को टैग किया गया है। मामले में ट्विटर पर अप्पू तिवारी ने पीड़ित महिला के समर्थन में उतरते हुए कहा कि यह घटना अंतरात्मा को झकझोरने वाली है। कंपनी के सुरक्षा अधिकारी ने बाईसिक्स कर्मचारी की पत्नी से अवैध संबंध बनाने का इच्छा जताया था। इंकार करने पर पति (बाईसिक्स कर्मी) को नौकरी से हटा दिया गया। इस प्रताड़ना से ऊबकर और पत्नी की आबरू, अस्मिता की रक्षा के लिए कर्मी ने आत्महत्या कर के जान दे दिया। अप्पू तिवारी ने कहा कि इस दुखिया बहन को न्याय दिलाने के लिए मेरे अलावे बहुत से भाई तैयार खड़े हैं। जमशेदपुर पुलिस से दोषियों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करने कार्रवाई की माँग उठी है। वहीं टाटा मोटर्स मैनेजमेंट से तत्काल सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह को नौकरी से हटाने की माँग की गई है ताकि निष्पक्षता से जाँच पूरी हो सके