आम के पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या।
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला/जामताड़ा!
कुलडंगाल के सामने सीचाई कोलोनी के आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताते चलें कि कुलडंगाल का शिवशंकर दास बीते रात को सीचाई कोलोनी में आम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी।
मृतक के पुत्र को ख़बर दिया गांवों के राम दुलाल नन्दी।
मृतक के पुत्र श्रीकांत दास ने खबर पाते ही नाला थाना को ख़बर दिया।
खबर पाते ही नाला थाना प्रभारी श्री हरेन्द्र प्रसाद राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामला का जांच के लिए मृतक के डेडबोडी को अंत परिक्षण के लिए जामताड़ा भेज दिया गया एवं
अंत परिक्षण के बाद ही आगे की कारवाई किया जाएगा ।
पुत्र श्रीकांत दास के लिखित आवेदन के आधार पर
केस संख्या-6/2020 दर्ज किया गया।