बेगूसराय पीला जोन में महीनों बाद बेगूसराय जिले के लोगों के मन में खुशी आई
बेगूसराय: अजय शास्त्री :–जहां महीनों बाद बेगूसराय जिले के लोगों के मन में खुशी आई थी अब बेगूसराय पीला जोन में आ गया है वही गुरुवार को बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बेगूसराय में 2 और कोरोना के मामले पाँजिटिव आए हैं । पहले जब जांच के लिए इन दोनो व्यक्तियों का सैंपल लेकर भेजा गया था ,तो पहली बार दोनो व्यक्ति यों का जाँच रिपोर्ट निगेटिव आया । उसके बाद फिर जब जांच के लिए सैंपल दुबारा लेकर भेजा गया था, तब दोनो का जाँच रिपोर्ट पाँजिटिव आ गया। इन दोनो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के रहने बाले हैं तथा दूसरा व्यक्ति बलिया अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं ।डीएम ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों का पूर्व में ही पॉजिटिव केस के संपर्क में आने के कारण ये दोनो व्यक्ति संक्रमित हुए । इन्हें पहले से ही दोनो को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों व्यक्तियों के सभी पारिवारिक सदस्यों का भी सैंपल लेकर जांच हेतु पटना भेजने की कार्रवाई की जा रही है ,तथा अन्य कांन्टेक्ट भी ट्रेस इनके किए जा रहे हैं ,साथ ही दोनों से संबंध कन्टेन्मेंट जोन को सील कर कन्फर्म केस मामले में अपनाए जाने वाले सभी प्रोटोकॉल के तहत कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है । इसके तहत उन क्षेत्रों को सेनिटाइज करने , सील अवधि में होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने, तथा डोर टू डोर स्वास्थ्य जांच प्रारंभ करने के अलावे एहतियात के तौर पर जरूरी सुरक्षा अपनाने से भी संबंधित जागरूक कार्यक्रम को भी प्रारंभ कर दिया गया है। डीएम ने जिलावासियों से अपील किया है कि लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंस में 2 मीटर की दूरी बनाकर रहे । अगर आप लोगों का सहयोग हमें मिलते रहा तो एक दिन निश्चित रूप से बेगूसराय के पूरे जिलावासियों के लिए खुशी का दिन होगा