राजेश शुक्ल ने शंकराचार्य जयंती पर मंदिर के पुजारियों को 15 दिन का खाद्यान्न सामग्री बाटा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती पर मंदिर, और मठो में पूजा करने वाले सैकड़ो पुजारियो तथा मंदिरों की सफाई करने वाले सेवको के बीच 15 दिनों का खाद्यान्न सामग्री का पैकेट सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करते हुए एक एक को गुरुद्वारा बस्ती मंदिर के समक्ष बटवाया।
श्री शुक्ल जो पिछले 13 दिनों से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के निर्देश पर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश के नेतृत्व में 2500 गरीबो, असहायों, विकलांगो, दिव्यांगों के बीच 15 दिनों का खाद्यान्न सामग्री का वितरण कर चुके है, आज मंदिर, मठो के पुजारियों और सेवको के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण करवाया। श्री शुक्ल ने कहा कि यह आगे भी गरीबो और असहायों के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण का काम जारी रहेगा।
श्री शुक्ल ने कहा है कि पूरे राज्य में भाजपा के कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश के नेतृत्व में संकल्पित होकर इस पुनीत कार्य मे लगे है तथा भाजपा
की यह पूरे राज्य में कोशिश है कि राज्य में कोई भुखा न रहे।
श्री शुक्ल ने आज आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती पर और महाराष्ट्र के पालघाट में संतो की निर्मम हत्या और कदमा में फल दुकानदारों को प्रताड़ित करने के विरुद्ध दोपहर के बाद उपवास रखा तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा संतो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।