निजाम खान
*उपायुक्त जामताड़ा, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ने प्रखंड मुख्यालय कुंडहित में बनाए गए Quarantine सेंटर का लिया जायजा*
जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड में जिले का पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 सोमवार की शाम को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने कुंडहित प्रखंड में बनाए गए Quarantine केंद्र का दौरा किया।
इस दौरान उक्त अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया।
उपायुक्त जामताड़ा ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों/पदाधिकारी से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा करोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के बारे में आवश्यक पूछताछ एवं छानबीन की। साथ ही Quarantine सेंटर जाकर वहां के अब तक की व्यवस्थाओं को देखा साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने की बातें कही गई है।
छानबीन के उपरांत उपायुक्त ने मरीज को अस्पताल लाने वाले उसके दोस्त तथा उसके माता-पिता को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया साथ ही इस बात की पड़ताल करने की बात कही कि पिछले दिनों उनके माता-पिता से कौन-कौन लोग मिले थे वहीं उसको अस्पताल पहुंचाने वाला उसका साथी किन-किन लोगों के संपर्क में आया है।
उपायुक्त जामताड़ा ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों के साथ सेंटर पर आने जाने वाले चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों खाने-पीने तथा अन्य सामानों की आपूर्ति करने वाले लोगों का सैंपल लेकर उनकी जांच कराने का निर्देश दिया।
वहीं मरीज के गांव विक्रमपुर में प्रत्येक घर की गहनता से जांच कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के आठ टीमों का गठन करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें सहिया, सेविका, मेडिकल कर्मी एवं अन्य कर्मी रहेगा।जो सर्वे में एक एक घर का सर्वे करते हुए, घर में मेंबर के बारे में लक्षण है कि नहीं इत्यादि के बारे में पूछताछ करेगा। उसके अनुसार संदिग्ध का सैंपल कलेक्शन लिया जाएगा।
उपायुक्त जामताड़ा ने मरीज के करोना पोजिटिव होने की पुष्टि करते हुए कहा की बालिका छात्रावास स्थित क्वारंटाइन सेंटर के 200 मीटर की परिधि को पूरी तरह से सील किया गया है।
जबकि विक्रमपुर गांव में घर-घर सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराए जाने का निर्देश दे दिया गया है।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करें।
बिना काम के घर से बाहर ना निकलेंगे।बाहर निकलते समय लोगों से social distancing का पालन करना है। वही बाहर निकलते वक्त मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि आप अगर सरकार या जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करेंगे तभी आप मुसीबत में आ सकते हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार(भा.पु.से.) ने कहा कि जिले में पहला करोना का मरीज सामने आया है। हालांकि इससे डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जरूरत है सावधानी रखने की। उन्होंने कहा कि आप सावधान रहकर कोरोना से बच सकते हैं। फिलहाल जो मरीज सामने आया है उसकी पृष्ठभूमि देखने के बाद यहां संक्रमण के बहुत ज्यादा फैलने की स्थिति नहीं दिख रही है। प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और मरीज एवं उससे संबंधित लोगों की आवश्यक छानबीन की जा रही है। उन्होंने भी कुंडहित सहित जिले के लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करने की अपील की। कहा बगैर अत्यावश्यक काम के किसी को घर से बाहर नहीं निकलना है। घर में रहकर ही आप खुद को अपने परिवार को और पूरे इलाके को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं।
मौके पर महमारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, एसडीपीओ श्री मनोज कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गिरवर मिंज, इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत,चिकत्सा प्रभारी दीपशिखा रवानी सहित संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।