निजाम खान
*जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड ग्राम विक्रमपुर के 24 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
जामताड़ा जिला में एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। यह मरीज विक्रमपुर कुंडहित प्रखंड के रहने वाले हैं।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि करते हुए सभी जामताड़ा वासियों से अपील की है, घबराए नहीं।
जामताड़ा जिला प्रशासन जामताड़ा वासियों के साथ है। लोक सामाजिक दूरी का पालन करें और घरों से ना निकले इसके प्रसार को रोका जा सकता है। यह जामताड़ा जिला का पहला मामला है।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद उक्त Quarantine सेंटर के एरिया को 200 मीटर तक सील कर दिया गया। सैनिटाइजर किया जा रहा है। साथ ही नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है।
*संक्रमित व्यक्ति से संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग की जा रही है:- उपायुक्त*
इस दौरान उपायुक्त जामताड़ा ने जानकारी दी कि कोरोना से संक्रमित युवक कहां-कहां गया है। किस किस से मिला है। इससे जुड़ी संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।जल्द ही संबंधित लोगों के भी नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।
जामताड़ा में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला निकला है। जिसे डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मरीज 8 अप्रैल को आसनसोल शिवपुरी जमुरिया से 5:00 बजे संध्या से चलकर 6:00 बजे विक्रमपुर बागडेहरी से अपने गांव पहुचा था। 9 अप्रैल को जानकारी प्राप्त होने के पश्चात प्रशासन द्वारा उस युवक को Quarantine सेंटर ले आया गया। युवक को 09 अप्रैल को क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 18 अप्रैल को उसका सैंपल पीएमसीएच धनबाद भेजा गया था। जिसका रिपोर्ट 26 अप्रैल रात्री को मिला है। जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आया है।
उसके साथ कोरेंटाईन में रहने वाले सभी 50 लोगों के साथ मां-बाप और एक दोस्त का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि युवक की स्थिति सामान्य है। इसके आवश्यक चिकित्सा प्रारंभ कर दी गई है।
इसके अलावा एहतियात के तौर पर किसी को भी उक्त स्थल पर संपूर्ण रूप से जाने की पाबंदी लगा दी गई है साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।