प्रेस विज्ञप्ति–* वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति में फुटपाथ पर रोज कमाने खाने वाले दुकानदारों एवं उनके परिवार की अति दयनीय स्थिति को देखते हुए *कोल्हान* *माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन* एवं *शिक्षित* *बेरोजगार मंगलाहट दुकानदार* *संघ** , जमशेदपुर ने संयुक्त अभियान के तहत जरूरतमंद फुटपाथ दुकानदारों को एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे जरूरतमंदों को राशन, होम डिलिवरी के माध्यम से और प्रतिदिन लगभग 1500 पैकेट तैयार भोजन वितरित किया जा रहा है, जो लॉक डाउन तक जारी रहेगा। आज दिनांक 21/04/2020 मंगलवार से पूरे जमशेदपुर शहर को कोल्हान माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन और साकची मंगलाहाट ने साझा अभियान चला कर सेनेतरिजेजेशन का कार्य शुरू कर दिया है जिस में आज गोलमुरी मस्जिद,गोलमुरी थाना,गोलमुरी काली मंदिर,टिनप्लेट माजिद,गोलमुरी हनुमान मंदिर,राम दरबार,शंकर भगवान,शनि देव जी,गिलमुरी गुरुद्वारा,गोलमुरी माई चुग्गी मंदिर को सेनटीज़ किया गया जो निरंतर जारी रहेगा। इस मानवीय कार्य को कोल्हान माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन और साकची मंगला हाट बाजार के अध्यक्ष के नेतृव में पूरी टीम अंजाम दे रही है। धन्यवाद।