निजाम खान
*रमज़ान के अवसर पर उलेमाओं ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की बात कही*
*रमज़ान के अवसर पर नहीं करेंगे सामूहिक तौर पर इफ्तार पार्टी के आयोजन*
*रमज़ान के अवसर पर मस्जिद में केवल 4 लोग ही पढेंगे नमाज़*
इस्लाम धर्मावलम्बियों के पाक त्योहार रमज़ान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से आज आजादनगर के दारुल उलूम मदरसा में मानगो और आजादनगर के मस्जिदों के सभी उलेमाओं के साथ नगर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिला दंडाधिकारी ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीरता के बारे में उपस्थित उलेमाओं को बताया और उनसे रमजान के पाक महीने में सावधानी बरतने की अपील की। उन्हें बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग ही बेहतर उपाय है, इसलिए रमज़ान के महीने में अपने परिवार, समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। सामूहिक रूप से नमाज़ पढ़ना और इफ्तार पार्टी के आयोजन नहीं करने का अपील किया गया।उलेमाओं ने स्वत: ही लॉक डाउन के नियमों के पालन करने की बात कही, वहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से मस्जिद में नमाज़ नहीं पढा जाएगा और न ही सामूहिक रूप से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा, लोग घरों में ही रह कर नमाज़ पढ़ेंगे। पदाधिकारियों ने रमजान के अवसर पर लोगों को ई मार्केटिंग के माध्यम से खरीदारी करने को कहा ताकि फोन कॉल के माध्यम से आवश्यक सामग्रियों का खरीदारी आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए किया जा सके। अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन और चिकित्सा सुविधा से संबंधित जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में उलेमाओं को जानकारी दी गई। उन्होंने उलेमाओं से कहा कि किसी भी परिस्थिति में वे नियंत्रण कक्ष में सूचना दे सकते हैं जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है ,लोगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। वहीं बैठक में उपस्थित नगर आरक्षी अधीक्षक ने उपस्थित सदस्यों से पूर्व की तरह सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा जिस प्रकार अब तक आप लोगों ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन को सहयोग किया है, रमजान के पाक महीने में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और सर्वे टीम को पूरी तरह से सहयोग करें जिससे जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को सफलता मिलेम उन्होंने कहां की जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग एवं सहायता किया जाएगा और जिला प्रशासन उनसे यह अपेक्षा रखता है कि उनके द्वारा भी लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।