निजाम खान के साथ अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
जामताड़ा: कुंडहित स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय के छात्रावास क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों ने भरपेट भोजन नहीं दिए आरोप लगाया है आरोप।कुंडहित के सिंगारपुर के कृष्ण दास,नगरी के सेमल रविदास,बिक्रमपुर के उसमान खान आदि ने कि कहा भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है।जिससे काफी दिक्कतें होती है।कहा दाल में सिर्फ हल्दी,पानी रहता है।जिससे खाना खा नहीं पा रहे है।कहा रात में रोजाना खिचड़ी दिया जाता है।वही इस संबंध में कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज ने कहा कि कुछ लोग क्वारंटीन सेंटर से भागने के चक्कर में ऐसा बोल रहा है।बीडीओ ने कहा पूर्व में भी जांच हुआ है।भोजन का व्यावस्था ठीक है।कहीं किसी तरह का दिक्कत नहीं है।