अपने लिए बहुत सोचा आज कुछ दूसरों के लिए भी सोचने की इच्छा जगी है।इसलिए राष्ट्र संवाद के झारखंड बिहार प्रभारी निजाम खान ने बेजुबान पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था किया।गौरतलब है गुरुवार को जामताड़ा जिला के आदर्श उपायुक्त महोदय श्री गणेश कुमार सर ने पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए इंतजाम करते देखे गए।जिससे प्रभावित होते हुए निजाम खान ने भी ऐसा कदम उठाया।आपको बता दें लगभग वर्ष 2018 में भी निजाम खान ने पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था के लिए इस तरह के कदम उठाने के लिए अपने कलम के माध्यम से प्रयास किया था।हालांकि निजाम खान का प्रयास जामताड़ा जिला में सफल नहीं हुआ था। उम्मीद है कि माननीय उपायुक्त महोदय के इस कदम से इस बार यह पहल सक्सेस होगा। राष्ट्र संवाद के शुभचिंतक को व देश के तमाम सम्मानित जनों से आग्रह है कि आप भी अपने घर के छत, बालकनी, बरामदे पर बेजुबान पक्षियों के लिए सुबह शाम मिट्टी के बर्तन में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें और अपनी जिम्मेवारी निभाए !
सम्मानित साथियों से आग्रह है कि आप भी इस मुहिम में साथ दें और बेजुबान पक्षियों के लिए सुबह और शाम अपने घर के छत ,बालकनी या बरामदे पर मिट्टी के बर्तन पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें और पुण्य के भागीदार बनें ।साथ ही ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की एक फोटो हमारे व्हाट्सएप नंबर 8292850830 पर शेयर करने की कष्ट करें।
निवेदक:निजाम खान
झारखंड-बिहार,प्रभारी,राष्ट्र संवाद
न्यवाद!