बेवजह घुमने वाले होंगे गिरफ्तार:एसडीपीओ
बागडेहरी/जामताड़ा: नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में बिक्रमपुर,सटकी,पांचकुड़ी,चुहादाहा,चंद्रवाद आदि गांवों का भ्रमण किया गया।वहीं मस्जिदों को भी देखा गया।साथ ही श्री झा के द्वारा माईकिंग कर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गयी।माईकिंग के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।सभी को अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी गयी।कहा गया आवश्यक कार्य पढ़ने पर घर से निकले।निकलते समय मास्क जरूर पहनें।सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें।साथ ही लोगों को चेताते हुये यह भी कहा गया कि बेवजह घर से निकलने से पकड़े जाने पर गिरफ्तार किया जायेगा।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन आपके भलाई के लिए ही लगाया गया है।कहा इस बिमारी का दूसरा कोई इलाज नहीं है।इसका एक मात्र लोगों से दूरी बनाये रखना।दूरी बनाने से कोरोनावायरस का कड़ी टूट जायेगा।मौके पर कुंडहित सर्किल के पुलिस इंस्पैक्टर देवेश कुमार भगत,बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।