Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » देश के प्रति हम सभी नागरिकों की है जिम्मेवारी इसलिए लॉक डाउन का सभी करें अनुपालनः उपायुक्त
    Breaking News झारखंड

    देश के प्रति हम सभी नागरिकों की है जिम्मेवारी इसलिए लॉक डाउन का सभी करें अनुपालनः उपायुक्त

    Nijam KhanBy Nijam KhanMarch 23, 2020No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    निजाम खान
    *■ देश के प्रति हम सभी नागरिकों की है जिम्मेवारी इसलिए लॉक डाउन का सभी करें अनुपालनः उपायुक्त….*
    =================
    *■ स्वच्छता व सतर्कता के साथ जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करेंः उपायुक्त….*
    ==================
    *■ बिना वजह सड़कों पर न घूमें, न हीं कहीं भीड़ इक्टठा करें अन्यथा हो सकती है कार्रवाईः पुलिस अधीक्षक….*
    ==================
    उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत और जागरूक करने के उद्देश्य से आज देवघर शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान इनके द्वारा टाॅवर चौक, बजरंगी चौक, फव्वारा चौक, मंदिर मोड़, शिक्षा सभा चैक, बैद्यनाथपुुर चौक, कुण्डा मोड़, नौलखा मोड़, बाजार समिति, झौसागढ़ी, महेशमारा चैक के साथ-साथ विभिन्न चौक-चैराहों का भ्रमण कर लोगों को लॉक डाउन से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया गया।
    *■ निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर बेवजह घूम रहें लोगों को जागरूक करते हुए दी चेतावनी….*
    इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा विभिन्न चौक-चैराहों का निरीक्षण करते हुए बिना किसी ठोस वजह के सड़कों पर घूम रहें लोगों, दुकानदारों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहनों को सख्त चेतावनी दी गयी कि आवश्यक कार्य होने पर हीं अपने घरों से बाहर निकलें एवं एक जगह पर किसी भी स्थिति में पांच से अधिक लोग जमा न हों। आप सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए हीं सरकार द्वारा लॉक डाउन की गयी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर कोरोना वायरस के प्रसार रोकथाम लगाया जा सके। साथ हीं कहा गया कि जो व्यक्ति बिना किसी ठोस वजह के सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आयेंगे अथवा उक्त आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनके विरूद्ध The Jharkhand State Epidemic Disease Regulation, 2020 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी।
    निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियो से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पूरे राज्य में पूर्णतः (लॉक डाउन) का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में आदेश के अनुपालनार्थ हेतु शहर के विभिन्न चौक-चैराहों, बाजारों का निरीक्षण किया गया एवं वैसे दुकान जो खुले पाये गये, उनके दुकानदारों/ मालिकों को सख्त आदेश दिया गया कि वो किसी भी हाल में दुकान न खोले एवं तालाबंदी का पूर्णतः पालन करें। साथ हीं उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि दिनांक-22.03.2020 रविवार रात्रि से राज्य के सभी जिलों में पूर्णतः (लॉक डाउन) किया गया है। इस दौरान आप सभी अपने घरों में रहे, बिना वजह अपने घरों से बाहर ना निकले। साथ हीं इस संक्रमण से बचाव हेतु आप सभी जिला प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करे एवं एक जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय दे। इस महामारी से निपटने के लिए आप सभी के सहयोग आपेक्षित है।
    *इसके अलावे मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह* द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में लागू किये गए लॉक डाउन के आदेश को पूर्णतः लागू कराने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले के सभी अधिकारी पूरे शहर में गस्ती पर है साथ हीं पुलिस की जीप द्वारा शहर में लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोगो को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है कि कोरोना एक संक्रमण की बीमारी है जो एवं यह कोरोना से संक्रमित किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। अतः स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से आप सभी अपने घरों में रहें, ताकि कोरोना के वायरस को फैलने से रोका जा सके। साथ हीं पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि वैसे लोग जो लॉक डाउन को नहीं मानेंगे और बेवजह सड़कों पर इधर-उधर घूमेंगे अथवा भीड़ एकत्रित करेंगे, तो उनके विरूद्ध आईपीसी के सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
    *■ अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लॉक डाउन के तहत कराया दुकानों को बंद…..*
    इसके अलावे मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से शहर में लॉक डाउन के बावजूद खुले दुकानों को बंद कराया गया एवं उनसे अपील की गयी कि वे संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लॉक डाउन का पालन करें, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि आवश्यकता अनुरूप जरूरत की सभी दुकानें खुली रहेंगी। इसलिए किन्हीं को भी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। बस जरूरत है आप सभी के सहयोग की, ताकि हम सभी एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को ये समझने की आवश्यकता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहीं भी एक साथ 5 लोगों से ज्यादा आदमी इक्टठा न हो एवं एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनी रहे, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लोगों को बिना वजह घर से न निकलने की सलाह भी दी।
    *■ जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा शहर में गतिशील बिना लाईसेंस वाले वाहनों की जांच कर चालान वसूली की गयी…..*
    इस दरम्यान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबियूस बारला एवं परिवहन विभाग के अन्य कर्मियों द्वारा लॉक डाउन के समय शहर में गतिशील विभिन्न वाहनों की जांच की गयी एवं बिना लाईसेंस व आवश्यक कागजातों के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना स्वरूप उनसे चालान की वसूली की गयी। साथ हीं इन वाहन चालकों की काउंसिलिंग करते हुए उनसे कहा गया कि वाहन से संबंधित बिना आवश्यक कागजातों व लाईसेंस के वे वाहन चालन न करें। यह कानूनी रूप से अपराध है। इसके अलावा सभी लोगों से अपील की गयी कि वे सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का अक्षरशः पालन करें एवं दो पहिया वाहन चालन करते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चालन करते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। साथ हीं निदेशित किया कि बिना वजह सड़कों पर वाहन लेकर इधर-उधर न घूमें एवं अत्यावश्यक कार्य होने पर हीं अपने घरों से बाहर निकलें।
    *इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे* अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबियूस बारला, संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर श्री विवेक कुमार अंचलाधिकारी, देवघर श्री अनिल कुमार थाना प्रभारी, देवघर श्री विक्रम प्रसाद व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleहम सभी के परस्पर सहयोग से हीं कोरोना वायरस पर पा सकते हैं काबूः उपायुक्त
    Next Article माइकिंग के माध्यम से आम जनता को किया गया जागरूक

    Related Posts

    टाटानगर पोस्ट ऑफिस में खुलेआम शराब पीने के मामले में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश पर डाक विभाग की बड़ी कार्रवाई

    May 14, 2025

    निजी विद्यालयों के प्रति उपायुक्त का कड़ा रुख अगले तीन दिन के अंदर शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

    May 14, 2025

    हर घर नल जल योजना के खराब पड़े जलमीनार के मरम्मत नही किये जाने पर कार्यपालक अभियंता पर भड़के : जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे

    May 14, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    अभी-अभी

    टाटानगर पोस्ट ऑफिस में खुलेआम शराब पीने के मामले में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश पर डाक विभाग की बड़ी कार्रवाई

    निजी विद्यालयों के प्रति उपायुक्त का कड़ा रुख अगले तीन दिन के अंदर शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

    हर घर नल जल योजना के खराब पड़े जलमीनार के मरम्मत नही किये जाने पर कार्यपालक अभियंता पर भड़के : जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे

    धूल गुर्दे से त्रस्त ग्रामीणों ने मिट्टी ढुलाई कार्य रोका, कंपनी के मनमानी पर कार्रवाई की मांग

    छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में रेड अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ ओला गिरने की चेतावनी

    निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में आरक्षित सीट पर नामांकन संबंधी जानकारी

    रोहित और कोहली की जगह लेने के लिये भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी : एंडरसन

    खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहा है बीसीसीआई

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ‘गोपनीय’ सैनिक ने की आत्महत्या

    पुणे और मुंबई में 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त तीन गिरफ्तार

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.