जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना परिसर में आगामी
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
थाना में मंगलवार को होली को लेकर सीओ असीम बाड़ा जी की अध्यक्षता में थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।इसमें थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक श्री सुरेश कुमार,इलाके के गणमान्य लोगों के साथ बैठक करते हुए रंगों का त्योहार होली को लेकर विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर विशेष नजर रखें।इसके अलावे आवश्यक दिशा निर्देश में सभी आगंतुकों ने बारी-बारी अपनी सुझाव दिये।झामुमो जिला अध्यक्ष सह विशिष्ट नागरिक श्अमलाल हेम्व्रम जी ने कहा कि हमारी सरकार है,हम हर संभव सहायता प्रशासन को करेंगे ताकि शांति पुर्ण त्योहार मने।होलि के रंग लगाने को लेकर कोई अप्रिय घटना वैसे तो कभी हुई नहीं, हम समाज के लोगों का भी जिम्मेवारी रहनी चाहिए कि वैसी कोई घटना ना घटित होने पाए।राजद के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष सह सरकार में एक मात्र राजद मंत्री जी के प्रतिनिधि श्री दिनेश यादव ने बहुत अच्छी बातें अपनी भाषण में कही,कि हम तत्पर रहेंगे कि कोई असामाजिक तत्वों कोई हुड़दंग जैसे नहीं कर पाये।उपस्थित लोगों ने उनका सराहना किया और जमके ताली बजाते आनंद उठाया।पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश राय जी ने प्रशासन को उनके स्तर से हर संभव प्रयास की बातें दोहराएं।
युवा नेता बंटु आइज़ैक ने सभी को कानून के दायरे में रहकर इस बेहतरीन त्योहार को मनाने का सुझाव दिया।
चित्तरंजन थाना के पुलिस निरीक्षक,रुपनारायणपुर थाना प्रभारी,जीआरपी थाना प्रभारी, आरपीएफ,बिजली विभाग के प्रतिनिधि,नगर निकाय के कार्यपालक महाशय आदि सभी ने अपने बातें कहने के दौरान विभिन्न सुझाव का आदान प्रदान किया,जैसे कि किसी भी प्रकार की गलत-सूचना तथा अफबाहों का आदान प्रदान ना करने दें,करोना वाइरस के कारण चाइनीज रंगों से परहेज करनी है,मद्यदुकानें बंदी,ज़बरदस्ती के रंग-निषेध इत्यादि पर चर्चे की गयी।बैठक में मिहिजाम थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मिल जुलकर आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाएं,प्रशासन की असामाजिक तत्वों पर गहरी नजर है।इसके लिए एसपी साहब के निर्देशन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।हर परिस्थिति से निपटने को लेकर पुलिस तैयार है।पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हों इसका ख्याल रखें। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना दें इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।