वरीय संवाददाता जमशेदपुर
सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्युमेनिटी की आेर से रविवार को उतरी कीताडीह पंचायत मंडल में लगाये गये शिविर में 120 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है. कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित रैफ 106 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनामीरक्तदान शरण ने कहा कि रक्तदान करने वाले सैनिक से कम नहीं है. सेना के जवान सीमा पर रह कर देश की रक्षा करते हैं. लेकिन रक्तदाता वैसे सैनिक है जो समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान कर जीवन बचाने का काम कर रहे है. मानवता के लिए यह बड़ा कार्य है. कार्यक्रम में उपस्थित जिला पर्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि शहर में हर दिन रक्तदान शिविर लगाया जाता हैै. हर शिविर में युवाओं की भागीदारी होती है. युवाओं की यह भागीदारी साबित करती है कि मानवता आज भी जिंदा है. उन्होंने यह कहते हुए गर्व का अहसास किया कि जमशेदपुर में किसी भी पीड़ित, मरीज की मौत रक्त न मिलने की वजह से नहीं होती है. कार्यक्रम में भाजपा परसुडीह मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, सुजीत अम्बष्टा, त्रिदेव चटराज व संस्था से स्मिता कुमारी, प्रभात कुमार, गौरव खंडेलवाल, राकेश कुमार, देवेंद्र, संतोष ला
Previous Articleसिलेंडर पाइप फटने से घर में लगी आग
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद