पिछले चार महीने का पेंशन नहीं आने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को सौपा मांग पत्र
बहुत जल्द लाभुकों के खाते में आएगी पेंशन का पैसा : नेहा सजना खलखो
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन पिछले चार महीना से नहीं आने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा सजना खलखो को एक मांग पत्र सौपे है। सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि पिछले 4 महीना से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन नहीं आने के कारण लाभुकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लाभुक इसी पेंशन पर आश्रित है। पेंशन नहीं आने से प्रखंड विकास कार्यालय का लाभुक लोग चक्कर लगाकर थक गए है ।
सारी बातों से अवगत होकर सहायक निदेशक नेहा सजना खलखो ने पंचायत प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दी है कि बहुत जल्द सारा बकाया पेंशन लाभुकों के खाता में आ जाएगी।
इस मौके पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया खलीमा खातून, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, समाजसेवी विशाल सिंह उपस्थित थे।