जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप 2025 का समापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप 2025 का समापन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप 2025 का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। यह रचनात्मक आयोजन 11 से 25 मैं तक चला जिसमें बच्चों ने कई अलग अलग प्रकार के खेलकूद में अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस वर्ष के समर कैंप में लगभग 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। आज के इस समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह, मालती सिंह, पुष्पा देवी, आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और खेलकूद के प्रति बच्चों के रुचि को सराहा। कैंप के अंतिम दिन एक विशेष प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें खेलकूद करने वाले कोच एवं महिला अभिभावकों के लिए गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि यह पता चल सके, की 15 दिनों के अंदर बच्चों ने खेलकूद में क्या-क्या गुण सीखे। इस प्रदर्शन का आयोजन सीनियर और जूनियर दो वर्गों में विभाजित कर किया गया। साथ ही साथ 15 दिनों के अंतर्गत जिन बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान पाया उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस समर कैंप को सफल बनाने में एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, संयोजक, कोषाध्यक्ष तथा सभी सदस्यों ने कड़ी मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया। आज के इस कार्यक्रम में एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन के संयोजक भूपेंद्र सिंह, महासचिव रमेश कुमार पांडेय, सहायक सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, सह कोषाध्यक्ष निरंजन मांझी, खेल सचिव संजय सिंह, रामबाबू तिवारी, चंद्र प्रसाद, आदि कई सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।