राष्ट्र संवाद संवाददाता
पुणे : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पुणे हवाई अड्डे और मुंबई में करीब 10.3 करोड़ रुपये मूल्य की हशीश सहित मादक पदार्थ जब्त किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर दो यात्रियों को पकड़ा। ये सोमवार को बैंकॉक से पुणे पहुंचे थे।
डीआरआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनके सामान में 9.86 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (एक प्रकार का मारिजुआना) बरामद किया गया।
मुंबई में इसी प्रकार की एक कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसे मादक पदार्थ दिया जाना था। उसके परिसर की तलाशी में हशीश और ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ सहित 478 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ।
डीआरआई के बयान में कहा गया कि तीनों व्यक्तियों को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है।