एमजीएम अस्पताल की घटना पर जिला कांग्रेस ने जताई चिंता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। साकची स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को मेडिसिन वार्ड की दो मंजिला बालकनी गिरने की घटना के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली तथा अस्पताल प्रबंधन व जिला प्रशासन से बात की। उन्होंने प्रशासन से घायल लोगों को बेहतर इलाज देने और हर संभव मदद पहुंचाने की मांग की।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, शिवनंदन सिंह शिबू जिला महासचिव संजय चौधरी प्रभात रंजन श्रीवास्तव एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे।
जिला अध्यक्ष आनंद विहार दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उपायुक्त को राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही इस घटना की विस्तृत समीक्षा कर जरूरी सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
बहरहाल घटना पर राजनीति जारी है जिला कांग्रेस को भी राजनीति करनी चाहिए लेकिन साथ-साथ आलाकमान को जानकारी देनी चाहिए की मंत्री के बड़बोलेपन से कांग्रेस की छवि खराब हो रही है
*जिला कांग्रेस को भी राजनीति करनी चाहिए लेकिन साथ-साथ आलाकमान को जानकारी देनी चाहिए की मंत्री के बड़बोलेपन से कांग्रेस की छवि खराब हो रही है*