118 परिवार को गाँव के ग्राम प्रधान द्वारा सामाजिक बहिष्कार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया गांव के 118 परिवार को गाँव के ग्राम प्रधान द्वारा सामाजिक बहिष्कार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बहिस्कृत ग्रामीणों के पक्ष मे आदिवासी सेंगल अभियान ने मोर्चा संभाला है। सेंगल अभियान द्वारा इस मामले मे जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ग्रामीणों पर अत्याचार करने वाले ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।सेंगल अभियान का कहना है की ग्रामीणों को बहिष्कार करने के पीछे माझी परगना महाल संगठन के देश परगना मुख्य रूप से संलिप्त है। सेंगल अभियान ने इस मामले मे अलग अलग क्षेत्र के लोगों का मांग पत्र के जरिये उपायक्त को सौंपा है। उनका कहना है समाज मे ऐसे लोगों द्वारा नशापान डायन प्रथा अन्धविश्वास को बढ़ावा देना, वोट की खरीद बिक्री जैसे कुप्रथाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाता है जो संविधान क़ानून एवं जनतंत्र के खिलाफ है। ऐसे माझी परगना महाल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाकर इनके समर्थकों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।