नेशनल हेराल्ड पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक साज़िश: कांग्रेस नेताओं ने दिया आंदोलन का संकेत
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
मिर्जापुर
नेशनल हेराल्ड मामले में यूपीए चेयरपर्सन एवं कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा लम्बे समय तक पूछताछ करने और उनको चार्जशीटेट करने के भाजपा की केन्द्र सरकार के मंसूबे को कांग्रेसी जन जागरण करके जनता के समक्ष जन जागरण करते रहेंगे। उक्त बारे में रावर्टसगंज सुरक्षित क्षेत्र से दो बार 1999 एवं 2007 में लोकसभा चुनाव लड़ें एआईसीसी के पूर्व सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुधाकर चमार एवं ओबीसी के मिर्जापुर जिले के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू भैया आज होटल पप्पू में पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए उन्होंने नेशनल हेराल्ड एवं ईडी चार्जशीट पर विस्तार से चर्चा किया प्रस्तुत है उनके खास विचार।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधाकर चमार ने कहा कि नेशनल हेराल्ड 1937 से प्रकाशित होकर स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों के संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ऐसे न्यूज पेपर जिसके संस्थापक देश के स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं और उसके हिन्दी अखबार नवजीवन एवं यंग इण्डिया जैसे न्यूज पेपर सदैव दलितों एवं बंचितो पिछड़ों की आवाज उठाते रहे ऐसे न्यूज पेपर्स के नाम घोटाला एवं 2000 करोड़ के हेराफेरी का आरोप लगाकर उसके मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को बदनाम करने की साज़िश भाजपा की सुनियोजित राजनीतिक कुचक्र है।
श्री सुधाकर चमार ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट करने के खिलाफ कांग्रेसी जन जागरण करेंगे और जनता की अदालत में जागृत पैदा करेंगे कि नेहरू परिवार के उपर जिस तरह चार्जशीट दाखिल कर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है वह उनके क्षवि को खराब करने की साज़िश है। उन्होंने कहा कि नेहरू गांधी परिवार ने बेशकीमती जमीन आनंद भवन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूप रानी नेहरू ट्रामा सेंटर जैसे बेशकीमती जमीन सरकार को दान दिया है ऐसे राष्ट्र भक्त परिवार पर अनर्गल मित्थ्या आरोप लगाया जाना और चार्जशीटेट करके क्षति बिगाड़ने की साज़िश कामयाब नही होने दिया जाएगा।
ओबीसी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू ने कहा कि ईडी चार्जशीट दाखिल करके केन्द्र सरकार की कठपुतली बन गई है। जबकि वह सच्चाई से परे है और झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि इस मामले का मुंहतोड़ जबाब कांग्रेसी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के सम्मान के खिलाफ कोई कदम ईडी उठायेगी तो कांग्रेसी जेल भरो आंदोलन भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि 1977 में गृह मंत्री रहे चौधरी चरण सिंह ने इंदिरा गांधी को जेल भेजा था जिसका खामियाजा समूचे देश के कांग्रेसी जेल भरो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था उसी का परिणाम था कि 1980 में इन्दिरा गांधी की सत्ता में वापसी हुई थी। उसी तरह अब वही समय आ रहा है यदि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया गया तो कांग्रेसी जेल भरो आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।