राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर मे भारत का मशहूर फन वर्ल्ड डिजनीलैंड प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साकची स्थित आमबगान मैदान, जमशेदपुर में दिनांक 23 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होने जा रहा है। मेले का उद्घाटन जमशेदपुर के सिटी एसपी आईपीएस श्री कुमार शिवाशिष के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन देते हुए फन वर्ल्ड के आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि मेले का इस वर्ष मुख्य आकर्षण सुनामी झुला एवं रिवॉलविंग चेयर झुला एवं सिंगापुर एयरलाईंस जहाज का मुख्य द्वारा आकर्षण का केन्द्र होगा। इसके अतिरिक्त टोरा टोरा के अतिरिक्त अन्य झुलें बच्चों का आकर्षण का केन्द्र होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हस्तशिल्प के उत्पाद, कॉटन गारमेन्ट्स, लेडिज, जेन्ट्स एवं किड्स के परिधान, फर्नीचर सेल आदि के अतिरिक्त डिजनीलैंड में ज्ञात रहे कि फन वर्ल्ड द्वारा आयोजित डिजनीलैंड मेला का इंतजार न केवल जमशेदपुर वासियों को बल्कि इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को भी रहता है यही कारण है कि डिजनीलैंड मेला काफी सफल रहता है। उन्होंने बताया कि इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में मिनी भारत की एक झलक दिखेगी। जहाँ हिन्दुस्तान के हर प्रांत के परिधान एवं हेन्डी क्राफ्ट के समान उपलब्ध रहेंगे।
फन वर्ल्ड डिजनीलैंड 23 अप्रैल से शहर में
Previous Articleतलवारबाजी में दो पक्षों से दर्जनों घायल, एमजीएम में भर्ती
Next Article अवैध हथियार एवं जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार