जमशेदपुर: पंचायत सदस्य के घर गिरा 11000 वोल्ट का तार, लगी आग, बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर जताया आक्रोश
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बागबेड़ा बस्ती में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, पंचायत सदस्य प्रभा के घर 11000 वर्ल्ड का तार गिरा, जिससे पूरे घर में आग लग गई, परिवार के लोग भाग कर अपनी जान बचाए, पंचायत सदस्य के घर के साथ-साथ आसपास के घरों में भी बिजली का करंट दौड़ने लगा, हलाकि कोई व्यक्ति बिजली के चपेट में नहीं आया, बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी घंटो के बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे, ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला, डीवीसी के दो लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, वही इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं, तार गिरने से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई l
जमशेदपुर बागबेड़ा हर हरटू नया बस्ती में कल देर रात 11000 वोल्ट का तार पंचायत सदस्य प्रभा हरदा के छप्पर पर गिर गया। जिससे प्रभा हांसदा के घर में आग लग गई आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। घर वाले इधर-उधर भागने लगे हालांकि कोई व्यक्ति को तार की चपेट नहीं आया। हाई टेंशन की तार की वजह से पंचायत सदस्य के घर टीवी फ्रिज समेत कई बिजली के ऊपर उपकरण जल गए। जब बिजली का तार घर पर गिरा सभी लोग घर में ही थी जैसे ही तार गिरा लोग बाहर आकर अपनी जान बचाई इसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे। पंचायत सदस्य प्रभा हंसते कहा कि इससे पहले भी मार्च के महीने में एक बार तार टूट कर गिरा था जिसके बाद विभाग को अंडर केबलिंग करने को कहा गया था। या फिर छत के ऊपर से हटाने के लिए लेकिन विभाग अनदेखी की आज एक फिर बड़ा हादसा होते होते टल गया।