रामगढ़: चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने रजरप्पा मंदिर में की पूजा, दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) पहुंचे। उन्होंने चैत्र नवरात्रि की अंतिम तिथि पर मां छिन्नमस्तिका की विधिवत पूजा-अर्चना और हवन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के मुख्य पुजारी आशीष पांडा ने बताया कि यह दिन नवरात्र का विशेष और पवित्र अवसर था, जिसमें चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने भाग लिया।
इसके पश्चात CEC सीसीएल रजरप्पा गेस्ट हाउस में निर्वाचन से जुड़े वालंटियरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आगामी चुनावों से संबंधित प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।
दोपहर 1:00 बजे चीफ इलेक्शन कमिश्नर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों से संवाद करेंगे। उनके साथ रामगढ़ उपायुक्त (DC) और पुलिस अधीक्षक (SP) भी उपस्थित रहेंगे।