बिष्टुपुर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की लापरवाही: बीच सड़क पर छोड़ी कार से डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम, जनता में आक्रोश
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा गैर जिम्मेदारी की घटना को अंजाम दिया गया है, बिष्टुपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बीच सड़क पर कार को खड़ा कर दिया गया, जिससे पूरे बिस्टुपुर मैन रोड और बाजार में देर रात तक जाम लगा रहा, हालांकि कार में ना तो कॉलेज के प्रिंसिपल थे ना ही उनका चालक कार में था, वहीं सड़क में खड़ा करके आखिर क्यों छोड़ा गया, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का बोर्ड लगा कार देर रात बीच सड़क पर खड़ा करने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई गाड़ियां प्रिंसिपल की गाड़ी से टक्कर होने के बाद गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ, लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया, आसपास के आक्रोशीत लोगों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कि कार को धक्का मार कर तोड़फोड़ करने लगे, सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची, पहले कार का चालान काटा गया, उसके बाद क्रेन से कार को उठाकर थाने ले गई l