गोलमुरी में भीषण आग से आधा दर्जन फुटपाथी दुकानें राख, दुकानदारों की आजीविका पर संकट
शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार तड़के एलबीएसएम कॉलेज के समीप भीषण आग लगने से करीब आधा दर्जन फुटपाथी दुकानें जलकर राख हो गईं। इनमें फल-सब्जियों और जूते-चप्पलों की दुकानें शामिल थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक दुकान मालिक मौके पर पहुंचे, तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। न ही अब तक नुकसान का सटीक आंकलन हो पाया है। लेकिन प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि यह दुकानें ही उनके आजीविका का एकमात्र साधन थीं। आग से सिर्फ सामान नहीं, बल्कि उनके सपने और जीवन का सहारा भी जलकर राख हो गया।
घटना के बाद दुकानदार मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। हालांकि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए कोशिश में जुट गए हैं, लेकिन प्रशासन से उन्हें अभी तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है।
आग लगी या किसी ने साजिशन लगाई – यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मामले की जांच करेगा कौन? और क्या पीड़ितों को न्याय और मुआवजा मिलेगा?
स्थानीय लोग और दुकानदार प्रशासन से इस मामले की गंभीर जांच और उचित सहायता की मांग कर रहे हैं।