आंगनबाड़ी सेविका चयन में बहू-सास की एंट्री पर बवाल, ग्रामीणों के हंगामे के बाद प्रक्रिया स्थगित
आंगनबाड़ी सेविका पद के चयन में ग्रामीणों का हंगामा, बहू-सास की एंट्री पर बवाल,
जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र के कालाझरिया मदनकट्टा आंगनबाड़ी केंद्र (कोड: 20363050307) में सेविका पद के चयन को लेकर अचानक माहौल बिगड़ गया। स्वर्गीय सेविका सावित्री देवी के निधन (दिनांक 30.12.2024) के बाद रिक्त पद को भरने के लिए 8 अप्रैल 2025 को चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी, लेकिन बहू-सास के बीच के रिश्ते ने इस प्रक्रिया को विवादों के घेरे में ला दिया। चयन प्रक्रिया में तीन उम्मीदवार – मीरा कुमारी, अंजनी कुमारी और कविता देवी ने आवेदन दिया था। मगर तीसरी आवेदिका कविता देवी की उम्मीदवारी पर बवाल मच गया, क्योंकि उनकी सास प्रेमावती देवी पहले से ही उसी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं। ग्रामीणों ने इस बात का कड़ा विरोध किया और आरोप लगाया कि एक ही परिवार से दोनों पदों पर चयन पारदर्शिता और निष्पक्षता के खिलाफ है। ग्रामीणों की ओर से विरोध होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और विवाद झगड़े की स्थिति में पहुंच गया। इस बढ़ते हंगामे को देखते हुए मौके पर उपस्थित प्रभारी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब इस पद के लिए चयन की अगली तिथि पुनः निर्धारित की जाएगी, जिसकी सूचना समय रहते ग्रामीणों को दे दी जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की मांग की है, ताकि योग्य उम्मीदवार को ही अवसर मिल सके। यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि आंगनबाड़ी जैसी महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा से जुड़ी चयन प्रक्रिया में पारिवारिक रिश्तों के टकराव और ग्रामीणों की सजगता को भी उजागर करती है।