केरल के मुख्यमंत्री की बेटी का नाम अवैध भुगतान घोटाले में शामिल करना राजनीति से प्रेरित है: पी राजीव
केरल के विधि मंत्री पी राजीव ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘अवैध भुगतान’’ घोटाले में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी वीना का नाम कथित रूप से लिया जाना ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ है।
राजीव ने कहा कि तीन सतर्कता अदालतों और केरल उच्च न्यायालय ने पहले ही कह दिया है कि निजी खनन कंपनी ‘कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड’ (सीएमआरएल) और वीना की अब बंद हो चुकी आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) कंपनी ‘एक्सालॉजिक’ के बीच कथित वित्तीय लेनदेन के संबंध में भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं है।
उन्होंने तमिलनाडु के मदुरै में संवाददाताओं से कहा, ‘‘न्यायिक प्रणाली और जनता ने इस मामले में राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को ‘क्लीन चिट’ दे दी है, इसलिए जाहिर है कि जो कुछ हुआ है, वह पार्टी और सरकार के खिलाफ राजनीति से प्रेरित है।’’
राजीव ने तर्क दिया कि यह राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल किए जाने का भी संकेत देता है, क्योंकि एसएफआईओ द्वारा की गई जांच में अन्य निष्कर्षों का खुलासा नहीं किया गया है।
‘‘अवैध भुगतान’’ घोटाले में एसएफआईओ द्वारा वीना का नाम लिये जाने की खबरों के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विजयन के इस्तीफे की बृहस्पतिवार को मांग की। मुख्यमंत्री विजयन इस समय मदुरै में हैं।
न तो मुख्यमंत्री और न ही उनकी बेटी ने उन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिनमें जांच में यह पाए जाने का दावा किया गया है कि वीना ने कोई सेवा प्रदान किए बिना एक निजी खनन कंपनी से 2.70 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केंद्रीय कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने अभियोजन संबंधी कार्यवाही की मंजूरी दे दी है।