नोएडा में वाणिज्यिक इमारत में लगी आग, कई लोग घायल
नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में सेक्टर 18 स्थित एक वाणिज्यिक इमारत में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 18 स्थित वाणिज्यिक इमारत ‘कृष्णा अपरा’ के प्रथम मंजिल पर एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के चलते वहां भगदड़ मच गयी। कुछ लोग आग से बचने के लिए ऊपर से रस्सी के सहारे तथा कुछ खिड़की से बाहर कूद पड़े, जिससे कई लोगों को गंभीर चोट आई। घायलों को उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल सहित विभिन्न अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में विकास (37), किशोर (50), अभिनंदन (30), लक्ष्मी प्रसाद (30), नवनीत सिंह (53), जसविंदर सिंह (38), दुर्गा चंद्र (49), राहुल (34) सहित कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि घायलों में किसी की हालत नाजुक नहीं है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है।