इंस्पेक्टर ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण बनाने के दिए निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता जयराम कुमार दास
गोड्डा सदर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में सदर प्रभाग के अंतर्गत आने वाले थानों के थाना प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में थानावार कांडों की समीक्षा की गई और लंबित कांडों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अवैध शराब पर नियंत्रण, शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने, वारंट कुर्की का निष्पादन, अवैध खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाने के साथ-साथ थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं की तत्काल रिपोर्टिंग वरीय अधिकारियों को करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, पुलिस इंस्पेक्टर ने आगामी ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए।
बैठक में मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित, सुंदरपहाड़ी थाना के पु०अ०नि० रविन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।