गोड्डा में भीषण आग से तीन घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के चांदसर गांव में 25 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन मजदूर परिवारों के फूस के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। पीड़ित परिवारों में श्याम सिंह, मनोज राय और नेमानी राय शामिल हैं, जो मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते थे। आग लगने से इनके घरों में रखा खाने का अनाज, कपड़े, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। अचानक लगी आग से गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मोटर पंप और बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण घरों को बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही महागामा थाना पुलिस और अंचलाधिकारी खगेन महतो मौके पर पहुंचे। अंचलाधिकारी खगेन महतो के अनुसार, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आसपास कूड़ा जलाने से उड़कर आई चिंगारी ने फूस के घरों में आग पकड़ ली होगी। चूंकि ये मकान पूरी तरह से फूस के बने थे, इसलिए आग तेजी से फैल गई और घरों को जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की। अंचलाधिकारी खगेन महतो ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 8 कंबल और स्थानीय डीलर के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, प्रशासन ने सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया है। आग में सबकुछ गंवाने के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गए हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से अतिरिक्त सहायता और पुनर्वास की मांग की है। गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि आग से प्रभावित मजदूर परिवारों को जल्द से जल्द पक्का मकान और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।