राष्ट्र संवाद संवाददाता
कमाल अहमद कोरबा (छःग)
कोरबा : दीपका खदान का यह CISF चेक पोस्ट है इस चेक पोस्ट के बाएं तरफ से भारी वाहन ट्रक,ट्रेलर दीपका खदान में कोयला भरने और भरकर बाहर आती है और इसी चेक पोस्ट पर उनकी चेकिंग होती है। ठीक उसी तरह चेक पोस्ट के दाहिने तरफ से चार पहिया,दो पहिया मोटरसाइकिल,साइकिल और पैदल जाने आने का रास्ता है। और यहां सबकी चेकिंग CISF द्वारा की जाती है फिर अंदर जाने की अनुभूति होती है या फिर बाहर आने की अनुमति मिलती है यह CISF कि अपनी ड्यूटी है। जो अपनी ड्यूटी को पूरी मुस्तैदी से करते हैं ताकि कोयला या अन्य सामान की चोरी ना हो सके कोई हेरा फेरी ना कर सके। ठीक इसी चेक पोस्ट से 100 मीटर पहले 100 मीटर बाद तक बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हैं चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन दोनों तरफ से चेकिंग करा रही होती हैं तो मोटरसाइकिल वालों को इन गाड्ढों के खतरों से जूझना पड़ता है हमेशा मोटरसाइकिल गिरने का डर बना रहता है जो एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकती है। आपको बता दें कैसे इस गड्ढों को अनदेखा किया जाता है, इसी रास्ते से दीपका एरिया जी एम,प्रोजेक्ट जी एम,सिविल जी एम तथा सभी सिविल इंजीनियर इस रास्ते से कम से कम दिन में चार बार गुजरते हैं क्योंकि यही रास्ता यही चेक पोस्ट होकर उनके ऑफिस तक जाता है। तो आप भी समझिए हुई ना बड़ी लापरवाही और हो रही है ना बड़ी दुर्घटना का इंतजार।