बहरागोड़ा में अमित शाह की सभा मे उमड़ा जनसैलाब
बहरागोड़ा से भाजपा प्रत्याशी कुणाल षडंगी के समर्थन में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह ने, आज स्थानीय नेताजी सुभाष पार्क मैदान में, एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उपस्थित भीड़ से, अमित शाह भी गदगद दिखे, और उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि – हर ओर जनता का सैलाब दिख रहा है।
इस कार्यक्रम की सफलता ने, एक तरह से, बहरागोड़ा विधानसभा चुनावों को लेकर सारी अटकलबाजियों को खत्म कर दिया, और अब इस सीट पर, भाजपा की बड़ी जीत, महज एक औपचारिकता ही रह गई है।
इस सभा को संबोधित करते हुये अमित शाह ने महागठबंधन पर सीधा हमला बोलते हुये कहा – “झारखंड को भाजपा सरकार ने बनाया, जबकि कांग्रेस, झामुमो व अन्य ने, इसे लूटने का काम किया है। कांग्रेस की सरकारें जहाँ झारखंड के लिए मात्र 55 हजार करोड़ का बजट रखती थीं, वहीं नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने, झारखण्ड के विकास के लिये, तीन लाख करोड़ से ज्यादा दिए।”
प्रधानमंत्री उज्जवल्ला योजना, सौभाग्य योजना, व स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालयों और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे घरों के आंकड़े गिनाते हुये अमित शाह ने कहा कि हमारी योजनाओं से ना सिर्फ पूरे देश में, बल्कि बहरागोड़ा में भी, हजारों लोगों को सीधा फायदा पहुंचा है।
इसके बाद, अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, धारा 370, और राम मंदिर जैसे मुद्दों को उठाते हुये, भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, और विपक्ष पर हर मामले को लटकाने का आरोप मढ दिया।
इसी मंच से बोलते हुये कुणाल षडंगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि – “आप सभी के आशीर्वाद से, जब मुझे पिछली बार विधायक चुना गया, तब से, पिछले पाँच वर्षों में, मैंने, दिन के 16 घंटे जनता के लिये समर्पित किये हैं। बहरागोड़ा को झारखंड की सबसे विकसित विधानसभा बनाना मेरा लक्ष्य है, और, इसके लिये, मैं आप सभी का सहयोग चाहता हूं।”
कुणाल ने यह वायदा किया कि अगर उन्हें चुना जाता है, तो वे एक विधायक के तौर पर नहीं, बल्कि बेटे व भाई के तौर पर क्षेत्र का विकास करते रहेंगे।
उनसे पहले मंच पर आये कद्दावर आदिवासी नेता रमेश हांसदा ने, झामुमो को घेरते हुये, उन पर आदिवासी हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया, और संथाल आदिवासियों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल लुगुबुरू घंटाबाड़ी को सरकारी मेले का दर्जा देने से लेकर, ओलिचिकि लिपि को मान्यता देने का उदाहरण देते हुये, भाजपा को आदिवासियों-मूलवासियों की सबसे बड़ी हितैशी पार्टी बताया।
इसी कार्यक्रम में, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने भी भाजपा सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई, तथा सांसद व विधायक एक ही पार्टी से होने, पर जनता को होने वाले फायदों के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी, सारस कोना के विधायक बुढान मुर्मु, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा, रंजीत महतो, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, काजल प्रधान, अर्जुन पूर्ति, सुमित लोधा, रमेश हांसदा, तपन ओझा, सुमन मंडल, जितवाहन राउत,निर्मल दुबे, हरीसाधन मल्लिक, शतदल महतो, देवानंद सिंह, राजेश सिंह, जतिन बेरा, रोहित सिंह, आशीष अग्रवाल, परमेश्वर मांडी, चंदन माहतो, संजय सिंह, राजेश सिंह समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता, और हजारों लोग मौजूद थे।