पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय लोकप्रिय प्रत्याशी सरयू राय ने प्रातः टेल्को स्टेडियम एवं मिलेनियम पार्क में प्रातः भ्रमण में आये हुये लोगों से मुलाकत कर समर्थन मांगा। वहां उपस्थित लोगो ने सरयू राय को समर्थन देने का वादा किया। सभी ने सरयू राय के समर्थन में नारे लगाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद सरयू राय ने ओबीसी समाज के साथ बैठक की। ओबीसी समाज के द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग व समर्थन देने का भरोसा दिलाया। तदुपरांत सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार की। सरयू राय ने आज बागुनहातु, डी ब्लाॅक, ग्वाला बस्ती, भुईयाडीह, बाबूडीह, लालगडढा, आसू काॅलोनी, विजया गार्डेन इत्यादि क्षेत्रों में पदयात्रा सह जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से समर्थन मांगा एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुये। पदयात्रा सह जनसंपर्क कार्यक्रम में लोगों के मिल रहे अपार जनसमर्थन पर उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्वी की जनता ने फैसला कर लिया कि किसे अर्श पर ले जाना है और किसे फर्श पर ले जाना है। सरयू राय ने आज कल्याण नगर में अपने कार्यालय का उदघाटन किया। कार्यालय उदघाटन एवं पदयात्रा कार्यक्रम में सुधीर सिंह, ए.के. शर्मा, मनोज लकड़ा, सतीश गुप्ता, झामुमो के नेता बबलू जी, लोचन दास, वंदना, मिष्ठी सोना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सरयू राय ने कल्याण नगर में अपने कार्यालय का उदघाटन किया
Previous Articleजनता बदलाव तथा क्षेत्र में विकाश चाहती है : बन्ना गुप्ता
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद