आदिवासी भूमिज समाज का विददिरि झंडा दिवस 12 फरवरी को सोहदा गांव में, झारखंड, बंगाल व उड़ीसा की 60 सांस्कृतिक टीमे लेगी हिस्सा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा से सटे सोहदा फुटबॉल मैदान में सोमवार को आदिवासी भूमिज समाज की बैठक हुई ।बैठक में आगामी 12 फरवरी को विददिरि झंडा दिवस मनाने का फैसला लिया व कार्यक्रम की रेखा तैयार की गई।इस कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल व उड़ीसा से 60 सांस्कृतिक टीमें हिस्सा लेगी।इधर बैठक के बाद आदिवासियों भूमिज समाज के सलाहकार सिदेश्वर सरदार व जयपालसिंह ने कहा कि सुबह 10.30 बजे विददिरि झंडोतोलन के साथ कार्यक्रम का शुभारभ होगा
जबकि दोपहर 2 बजे माघ बुरु सुसुन अखाड़ा व अंत में सुसन गांवता को सांत्वना पुरस्कार के साथ सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।इसके पूर्व 12 बजे खेल _ कूद , भूमिज भाषा प्रतियोगिता(क्विज) भाषण व दुरांग प्रतियोगिता समेत झारखंड की पारम्परिक जीवन शैली से जुडी महिलाओं , बच्चों व किशोरियों के बीच रस्सी बनाना, पत्ता _ दोना प्रतियोगिता रखी गई है।
बैठक में शामिल लोग
जादूगोड़ा : इस बैठक में आदिवासी भूमिज- समाज सलाहकार समिति सदस्य सिद्धेश्वर सरदार जयपाल सिंह,मनोज सिंह, ग्राम प्रधान मनोरंजन सिंह, कालीचरण सिंह जयंती सरदार,बहुला सरदार समेत हेमंत भूमिज, सुरेश सरदार, गौरी सरदार, सुभाष सरदार कालीचरण सिंह, मनमत सिंह, मोनका सिंह, अनिमा सिंह, जयंती सिंह, मिथिला सिंह, लखविंदर सरदार, नेपाल कुमार सिंह ने हिस्सा लिया।