उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की बस, दो महिलाओं की मौत तथा 21 लोग घायल
इटावा : इटावा जिले में सोमवार सुबह महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एशियन हाईवे पर भरथना मार्ग के पुल पर एक बस आगे निकलने की कोशिश में ट्रक से टकराकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि बस में सवार लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के बाद नोएडा लौट रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस में सवार मीरा तथा नीलू नामक महिलाओं की मौत हो गयी और 21 अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।