बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों एचडी कुमारास्वामी और सिद्धारमैया के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई राज्य के अन्य शीर्ष राजनीतिक नेताओं के साथ भारत सरकार के खिलाफ जाने के आरोप में की गई है. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार, परमेश्वरा, दिनेश गुंडु राव, एस.आर.महेश और डीसी थमाना, तत्कालीन बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार और कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.यह FIR विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी, जिसमें धारा 124 A शामिल है जो देशद्रोह से संबंधित है, और धारा 121 भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने या छेड़ने का प्रयास करने के लिए है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि नेताओं ने आई-टी अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि वे बीजेपी के एजेंट थे.
यह है मुख्य शिकायत
एक कार्यकर्ता एमल्लिकार्जुन द्वारा अदालत के समक्ष दायर की गई कंपलेंट के अनुसार तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने घोषणा की थी कि उन्हें कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) या जेडी (एस) समर्थकों के आई-टी विभाग द्वारा छापे मारे जाने की जानकारी थी. उस समय सहयोगी दलों के नेताओं ने आई-टी विभाग पर पक्षपातपूर्ण तरीके से व्यवहार करने का आरोप विपक्षी नेताओं पर लगाया था जबकि भाजपा खुले तौर पर चुनावी मानदंडों की धज्जियां उड़ा रही थी. सीएम कुमारस्वामी, उनके डिप्टी परमेस्वर, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, गठबंधन सरकार में मंत्री और तत्कालीन सत्तारूढ़ दलों के सांसदों ने इस मामले में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन में आयकर कार्यालय के सामने धरना भी दिया था.