11 फरवरी से 3 मार्च तक प्रथम पाली में वार्षिक माध्यमिक एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा का होगा आयोजन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), परीक्षा 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अध्यक्ष, झारखंड अधिविध परिषद्, राँची के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक प्रथम पाली (पूर्वाह्न 09.45 बजे से 01.00 बजे अपराह्न तक) में तथा इन्टरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा, 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक द्वितीय पाली (अप० 02.00 बजे से 05.15 बजे अप० तक) में संचालित होगी। इस वर्ष माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट दोनों वर्गों की परीक्षा केवल उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त आदेश उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के द्वारा जारी किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2025 के संचालन हेतु जामताड़ा जिले में क्रमशः कुल 26 (वार्षिक माध्यमिक) एवं 11 (इंटरमीडिएट) परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 9136 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 6072 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
_*वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्र*_
_*जामताड़ा प्रखंड*_
1. सेंट एंथोनी स्कूल, जामताड़ा
2. जामताड़ा इंटर महिला कॉलेज , जामताड़ा
3. एएमएस, जामताड़ा
4. डीएन हाइ स्कूल, जामताड़ा
5. जामताड़ा कॉलेज, मल्टीपरपस एग्जाम हॉल, चाकड़ी
6. आरके प्लस टू उच्च विद्यालय मिहिजाम
7. प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय, मिहिजाम
8. बेसिक स्कूल मिहिजाम
_*नारायणपुर प्रखंड*_
9. प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल, चैनपुर
10. आर के प्लस टू स्कूल, नारायणपुर
11. एम एस, नारायणपुर
12. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पबिया
_*करमाटांड़ प्रखंड*_
13. आर जी आर जी प्लस टू स्कूल, करमाटांड़
14. झुमका देवी एम एस, करमाटांड़
15. सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यासागर
16. एम एस पिंडारी
17. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कालाझरिया
_*फतेहपुर प्रखंड*_
18. आर के प्लस टू स्कूल, फतेहपुर
19. एमएस फतेहपुर
20. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर
21. संथाल उच्च विद्यालय केराबनी
_*नाला प्रखंड*_
22. आर के प्लस टू स्कूल, नाला
23. नाला इंटर कॉलेज नाला
_*कुंडहित प्रखंड*_
24. सिंहवाहिनी प्लस टू स्कूल कुंडहित
25. प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय कुंडहित
26. एमएस कुंडहित
_*इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा, 2025 हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्र*_
_*जामताड़ा प्रखंड*_
सेंट एंथोनी स्कूल, जामताड़ा
2. जामताड़ा इंटर महिला कॉलेज , जामताड़ा
3. एएमएस, जामताड़ा
4. डीएन हाइ स्कूल, जामताड़ा
5. जामताड़ा कॉलेज, मल्टीपरपस एग्जाम हॉल, चाकड़ी
6. आरके प्लस टू उच्च विद्यालय मिहिजाम
7. प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय, मिहिजाम
_*नाला प्रखंड*_
8. आरके प्लस टू स्कूल, नाला
_*कुंडहित प्रखंड*_
9. सिंहवाहिनी प्लस टू स्कूल कुंडहित
10. प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय कुंडहित
11. मिडिल स्कूल, कुंडहित
_*कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु दिए गए अहम दिशा निर्देश*_
उपायुक्त ने परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा प्रश्न पत्रों के गोपनीय पैकेट को जिला कोषागार में रखा जाना है, जिसे प्रखंड स्तरीय परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रखंड स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा मिहिजाम स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों में पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। परीक्षा के दिन विभिन्न केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी की उपस्थिति में सुरक्षा बल के साथ परीक्षा के 1 घंटे पूर्व संबंधित परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र हस्तगत कराया जाएगा। जिसके लिए गश्ती दंडाधिकारी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक पाली की परीक्षा समाप्ति के पश्चात सीलबंद प्रश्न सह उत्तर पुस्तिकाओं आदि को सुरक्षित रखने हेतु उड़नदस्ता दल को उसी दिन प्राप्त करा देंगे।
_*परीक्षा नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय*_
बैठक के क्रम में बताया गया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रण कक्ष 06433 – 222245 अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण में कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी परीक्षा नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे। परीक्षा नियंत्रण कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारी/दंडाधिकारी/केंद्राधीक्षक/शाखा प्रबंधकों का अद्यतन मोबाइल नंबर अपने पास रखेंगे एवं प्राप्त शिकायतों का निदान प्राथमिकता के आधार करेंगे।
_*परीक्षा के अनुचित तरीकों का प्रयोग एवं षडयंत्र रचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई*_
उपायुक्त ने परीक्षा में अनुचित तरीकों का प्रयोग, छल, अनुचित तरीके से सहायता देने या दुष्प्रेरित करने और षडयंत्र रचने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही जिन व्यक्तियों को परीक्षा संबंधित कार्य सौंपा गया है और वे कर्तव्य पालन से इनकार करते हैं तो ऐसी स्थिति में झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 की धारा 09 के अंतर्गत तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बताया गया कि परीक्षा में निष्कासित परीक्षार्थी को आगे किसी भी विषय के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों के आस पास 100 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का निर्देश दिया गया।
_*परीक्षा केंद्र के भीतर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि के ले जाने पर रहेगी रोक*_
उन्होंने केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी के साथ मोबाइल या अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैल्क्युलेटर, पेजर, ब्लूटूथ, ट्रांसमीटर, स्कैनर आदि नहीं जाएं, इसका सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी एवं बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
_*वरीय पदाधिकारियों का उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों का नियमित रूप से करेगा औचक निरीक्षण*_
परीक्षा केंद्रों के नियमित औचक निरीक्षण हेतु जिला स्तर पर वरीय अधिकारियों का उड़न दस्ता दल (सुपर फ्लाइंग स्क्वायड) का गठन किया गया, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा रहेगी। जिसे 03 जोन में बांटा गया है, पहले जोन में जामताड़ा एवं मिहिजाम जोन के वरीय अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा, दूसरे जोन में नारायणपुर एवं करमाटांड़ के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा तथा तीसरे जोन में नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जामताड़ा वरीय अधिकारी बनाया गया है।इसके अलावा बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, जिसका वरीय प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के संपूर्ण वरीय प्रभार में परियोजना निदेशक, आईटीडीए जामताड़ा रहेंगे।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।