टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के कैडेट्स ने ऑल इंडिया ओपन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया
जमशेदपुर: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (TSAF) के स्पोर्ट क्लाइंबिंग एथलीट्स ने ऑल इंडिया ओपन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 28 पदक जीतकर अपनी चमक बिखेरी।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय चैंपियनशिप 13 जनवरी को शुरू हुई और आज शानदार समापन के साथ संपन्न हुई।
43 प्रतिभागियों, जिनमें 24 पुरुष और 13 महिला एथलीट्स के साथ 1 पुरुष और 5 महिला प्रशिक्षकों की मजबूत उपस्थिति शामिल थी, ने टीएसएएफ के लिए गौरवपूर्ण प्रदर्शन किया। एथलीट्स ने विभिन्न श्रेणियों में 36 में से 28 पदक जीतते हुए बौल्डरिंग और लीड क्लाइंबिंग में अपनी बेजोड़ क्षमता का प्रदर्शन किया।
इन 28 पदकों में से 2 पदक टीएसएएफ के ओडिशा स्थित एथलीट्स ने हासिल किए, जबकि बाकी सभी झारखंड के टीएसएएफ एथलीट्स ने जीते। यह उपलब्धि टीएसएएफ की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच तक स्पोर्ट क्लाइंबिंग के लिए प्रतिभाओं को पोषित और बढ़ावा देने में पूरी तरह से समर्पित है।
टीएसएएफ एथलीट्स के पदक तालिका का विवरण:
श्रेणी – जूनियर बॉयज बोल्डरिंग
स्वर्ण – सागर लोहार
रजत – सोनू जमुड़ा
कांस्य – विजय सरदार
श्रेणी – सब-जूनियर बॉयज बोल्डरिंग
स्वर्ण – शंकर सिंह कुनियां
रजत – मोरा बुर्जुली
कांस्य – सुनील महतो
श्रेणी – सब-जूनियर बॉयज लीड
स्वर्ण – शंकर सिंह कुनियां
रजत – मोरा बुर्जुली
कांस्य – अनिश महतो
श्रेणी – सब जूनियर गर्ल्स बोल्डरिंग
स्वर्ण – अदिति मोदक
रजत –
कांस्य – चंपा लामय
श्रेणी – सब जूनियर गर्ल्स लीड
स्वर्ण –
रजत – चंपा लामय
कांस्य – अदिति मोदक
श्रेणी – ओपन विमेंस बोल्डरिंग
स्वर्ण – सुधा रानी महतो
रजत – नेहा महतो
कांस्य –
श्रेणी – ओपन विमेंस लीड
स्वर्ण – नीतू महतो
रजत –
कांस्य –
श्रेणी – ओपन मेंस लीड
स्वर्ण –
रजत – रंजन प्रधान
कांस्य – शुभ्रांशु शेखर (ओडिशा)
श्रेणी – ओपन मेंस बोल्डरिंग
स्वर्ण –
रजत –
कांस्य – शुभ्रांशु शेखर (ओडिशा)
श्रेणी – जूनियर गर्ल्स बोल्डरिंग
स्वर्ण – पूजा सिंकू
रजत – मुन्नी पाड़िया
कांस्य – देवकी मात्यन
श्रेणी – जूनियर गर्ल्स लीड
स्वर्ण – पूजा सिंकू
रजत – मुन्नी पाड़िया
कांस्य – देवकी मात्यन