आदित्यपुर पुलिस ने तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का किया उद्भेदन किया 12 आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मंजीत कुमार जमशेदपुर
सरायकेला : आदित्यपुर थाना पुलिस ने चोरी की तीन बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन मामलों में चोरी किए गए सामानों को बरामद करने में भी सफलता प्राप्त हुई है।
पहला मामला : कमसा स्टील से मोटर पंप की चोरी
दिनांक 13 जनवरी 2025 को दर्ज आदित्यपुर थाना कांड संख्या 15/25 के तहत कमसा स्टील प्राइवेट लिमिटेड से अज्ञात चोरों द्वारा 8 लाख रुपये मूल्य के 15 मोटर पंप चोरी किए गए थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया और चोरी गए मोटर पंपों को कटे हुए स्थिति में नंद किशोर भारती उर्फ नंदु के टाल से बरामद किया।
दूसरा मामला : लोहे के बीम और एंगल की चोरी
31 जुलाई 2024 को दर्ज कांड संख्या 278/24 में अज्ञात चोरों ने लाजिस्टिक प्लांट से लोहे के बीम और एंगल चोरी किए थे। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त मनोज मोदी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सामानों को बरामद किया।
तीसरा मामला ; मोटर और अन्य सामानों की चोरी
25 सितंबर 2024 को दर्ज कांड संख्या 359/34 में प्रिफेब्स बिहार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मोटर और अन्य सामानों की चोरी हुई थी। पुलिस ने सूरज बोदरा, तिरुप बारला उर्फ गोमया बारला, और बिट्टू बारला को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सामान बरामद किए। पुलिस द्वरा आरोपियों के पास से 15 मोटर (कटे हुए स्थिति में), 150 किलो लोहे का बीम, एंगल, और प्लेट्स और एक जंग लगा हुआ मोटर आदि बरामद किया गया है। पुलिस ने कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नंद किशोर भारती, सुकरू मुखी, शेरू मुखी, सुमित मुखी, आकाश सिंह, विकास यादव, संजय राम, अनंतो प्रधान, मनोज मोदी, सूरज बोदरा, तिरुप बारला उर्फ गोमया बारला, और बिट्टू बारला शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। इस दल में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने कहा कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस भविष्य में भी ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने क्षेत्र के उद्योगों और व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने परिसरों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।