डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
परिस्थिति चाहे जो भी हो आज आपका दिन आपके भाग्योदय के लिए जाना जाएगा कल 7:15 बजे तक आर्थिक लेन-देन से सावधानी रखिएगा वैसे लोगों के साथ कोई लेन देन नहीं कीजिएगा जो आपको धोखा दे।
२👏 वृष राशि–
आपकी राशि पर ग्रहों के अच्छे स्थित है आपकी सफलता में कोई कमी नहीं होगी धैर्य और संयम बनाए रखिए अपना काम कीजिए। दिनभर आमदनी और सफलता का आनंद मिलेगा
३💐 मिथुन राशि —
अपने काम पर पूरा फोकस कीजिए शीघ्रता में या दबाव में कोई गलत निर्णय नहीं लीजिएगा आपकी नौकरी आपके घर परिवार पर आपको पूरा ध्यान देना होगा यदि आपको धड़कन की समस्या है घबरा जाते हैं रक्त की कमी है तो आज अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
४👏 कर्क राशि —
मनचाही सफलता का पूरा योग है आज आपको। अपनी भवक्ता पर पूरा नियंत्रण कीजिए आज आपकी राशिफल ग्रहण का अच्छा प्रभाव है आप जिस प्रकार से चाहेंगे आपकी आमदनी पड़ेगी आपका कार्य क्षेत्र पड़ेगा आपका नाम और काम सब कुछ आज अच्छा रहेगा।
५ 💐सिंह राशि –
भगत में या सभ्यता में कोई गलत काम नहीं कीजिए अपने पसीने की कमाई भवक्ता में आकर बर्बाद मत कीजिए उदारता पर अंकुश कीजिए। आपके व्यवसाय में कहीं कोई कमी नहीं होगी आपको अपने अंदर करने वाले से सावधान रहना होगा नशा नहीं करने का संकल्प लीजिए।
६ 👏कन्या राशि —
अपने क्रोध और भावुकता पर हर परिस्थिति में नियंत्रण कीजिए हर समय चिंतन कीजिए ।आपका काम कैसे हो रहा है और आप कितने शांति बनाए रखे हुए हैं अपने मन को खुश रखें। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए माता और पेरू संबंधी समस्या है पेट में समस्या रहती है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा सफलताओं से आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय रहेगा।
७ 💐तुला राशि —
अज्ञात लोगों के साथ कोई व्यापारिक पार्टनरशिप नहीं कीजिए उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिए कहीं भी द्रव्य इन्वेस्ट करने से पहले दो चार बार सोच लीजिए अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए नाम कमाने के चक्कर में समान पाने के चक्कर में आप अपने लक्ष्य से भटकना नहीं आपके प्रयास में तेजी। दिन भर आमदनी होगी आर्थिक रूप से आप आज प्रबल रहेंगे जो आपके धुर विरोधी थे वह भी आज आपके साथ देंगे
८ 🪷वृश्चिक राशि —
हर प्रकार से आज आपका दिन शुभ और सौभाग्य सूचक है आप हंसते मुस्कुराते हुए अपना काम कीजिए लगन और निष्ठा में कोई कमी नहीं कीजिए आप चाहेंगे तो आपका घर संसार बदल सकता है
९ 🌺धनु राशि —
आज सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए यदि आपको रक्त और कैफ की समस्या रहती हैं धड़कन के समस्या रहती है तो आप सावधान रहें आपके परिवार में कोई नशा करने का अभ्यास है तो उसे सावधान रहिए मुंह नहीं लगाइए। आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से अच्छा है
१० 👏मकर राशि —
आपके जीवन का सबसे सुंदर दिन है आज अपने व्यवसाय में कोई कमी नहीं कीजिए अपने प्रयास में कोई कमी नहीं कीजिए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ या स्वार्थी लोगों के साथ रुपए पैसे का लेनदेन मत कीजिए
११💐 कुम्भ राशि —
आपके कार्य में आपके व्यवसाय में कहीं कोई कमी नहीं होगी अपने शरीर पर ध्यान दीजिए अपने काम पर ध्यान दीजिए अपने मित्र वर्गों से झगड़ा मत कीजिए। पुरानी बातों को याद करके इमोशनल नहीं हुए आने वाले समय के लिए आज खुश रहे आपका व्यवसाय दिन दोगुनी रात सगुनी जैसी पड़ जाएगी
१२🚩मीन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए और अपने आवेश और भावुकता पर नियंत्रण कीजिए। आपका दिल अनेक अनेक सफलताओं से परिपूर्ण है आज आपको हर दिशा से हर क्षेत्र से सफलता मिलेगी आप अपने क्षेत्र से बाहर भी काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं कोई रुकावट नहीं अपने आवेश पर और क्रोध पर पूरा नियंत्रण करना होगा
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए और आने वाले नये वर्ष में हर प्रकार से सफल रहिए।सभी सुहागनों को अखंड सौभाग्य एवं सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद