उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
श्रम विभाग को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं व्यय से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
आज दिनांक 26.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं/कार्यों के प्रगति का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिला नियोजन कार्यालय में निबंधित युवाओं की संख्या, रोजगार मेला का आयोजन, स्थानीय को रोजगार, लाइब्रेरी फैसिलिटी, निबंधित श्रमिकों, उनको मिलने वाले लाभ, असंगठित कर्मकार के अलावा कौशल विभाग के तहत युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों, बिरसा योजना एवं कैरियर काउंसलिंग आदि की जानकारी ली।
वहीं बैठक में बताया गया कि कुल 7670 बेरोजगार युवाओं के द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है। बताया कि इस वर्ष में कुल 6 रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 526 युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार जॉब प्लेसमेंट मिले। वहीं बताया गया कि नियोजनालय में लाइब्रेरी का नियमित संचालन हो रहा है प्रतिदिन 15-20 युवा अध्ययन करते हैं, जिसमें विगत 2 वर्षों से अध्ययनरत 02 युवाओं का चयन क्रमशः बीएसएफ एवं असम राइफल्स में हुआ, यह गर्व की बात है।
वहीं उपायुक्त ने स्किल डेवलपमेंट को युवाओं को नए एवं रोजगारपरक ट्रेड में प्रशिक्षित करने हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें रोजगार मिले एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
इसके अलावा श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अलावा निबंधित लाभुकों को मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृति योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/ दुर्घटना सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों के संदर्भ में जानकारी ली एवं विभिन्न दिशा निर्देश दिया। वहीं इस दौरान उन्होंने विभाग को विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन, व्यय एवं शेष आवंटन से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर अविलंब देने का निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ जिला नियोजन पदाधिकारी श्री प्रशांत टुडू, श्रम अधीक्षक श्री शैलेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री संजय कुमार, श्री शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।