जम्को कांबी मिल के एईराइस कंपनी के कर्मचारियों को फाइनल सेटलमेंट राशि नहीं मिलने पर कर्मचारी पहुंचे विधायक कार्यालय, प्रबंधन ने बात नहीं की तो जमशेदपुर पूर्वी की विधायक खुद पहुंची जम्को स्थिति कांबी मिल प्लांट पर।
जमशेदपुर. टेल्को थाना अंतर्गत जम्को कांबी मिल के तहत काम करने वाली निजी एजेंसी इनसाइडर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ठेका कर्मचारियों ने गुरुवार को कंपनी गेट के बाहर प्रदर्शन किया। ठेका कर्मचारियों का आरोप है कि निजी एजेंसी ने गुजरात काम के लिए भेजना चाह रही है कई लोग गुजरात नहीं जाना चाहते हैं
ऐसे कर्मचारियों को कंपनी फाइनल सेटलमेंट का पैसा नहीं दे रही है।
ऐसे वे लोग कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही गुरुवार को वह सभी कर्मचारी जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू से मिलने पहुंचे
वहीं विधायक ने कंपनी प्रबंधन से फोन पर बात करने की कोशिश एजीएम अमित हलदार से की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया उसके बाद आनन-फानन में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक खुद जम्को स्थित कांबी मिल प्लांट में पहुंची और प्रबंधन से मिलकर मामले की जांच की प्रबंधन ने तीन दिन का समय लिया है।