जमशेदपुर: प्रमुख स्थलों पर अस्थायी निर्माण कर कब्जे के खिलाफ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर बंगाल देशी रोहिंग्याओं द्वारा अस्थायी निर्माण कर कब्जा करने और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के मामले को लेकर धर्मयात्रा महासंघ और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को बताया कि गोलमुरी सर्कस मैदान, बर्मा माइंस दुर्गा पूजा मैदान के सामने, आम बागान मैदान (साकची), कैरेज कॉलोनी रेलवे लाइन किनारे, बिरसा नगर जोन नंबर वन के समीप, और निर्मल नगर भुईयांडीह समेत कई स्थानों पर अस्थायी निर्माण कर नशीले पदार्थों के व्यापार और अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि इन लोगों द्वारा सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने और झारखंड के गरीबों के अधिकारों में सेंधमारी का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिनिधियों ने इस गंभीर मुद्दे की जांच कर अविलंब कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में धर्मयात्रा महासंघ के जिला प्रमुख हर्ष यादव, गौ रक्षा प्रमुख अनिरुद्ध गिरी, बजरंग दल गोलमुरी के विशाल यादव, सूरज कुमार, राजेश चौबे सहित कई सदस्य उपस्थित थे। लोगों का कहना है की इन बाहरी लोगों की पहचान कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे वास्तव में बांग्लादेशी हैं या नहीं। लोगों ने यह भी कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि गहन जांच कर यह तय किया जाए कि इन अस्थायी निवासियों की गतिविधियां कानूनी हैं या अवैध।