ये संदेश नाला क्षेत्र के मेरे परिवार के लिए🙏
2019 में जब आप सभी ने मुझे चुनाव जिता कर विधानसभा भेजा था तो मैं वहां सिर्फ एक जनप्रतिनिधि बनकर नहीं, बल्कि मन में नाला विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति की आवाज़ बनने का ध्येय लेकर पहुंचा था।
लगभग डेढ़ महीने लंबे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आपका जो अपार स्नेह, समर्थन और सहयोग मिला, उसे शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है।
— मैं धन्यवाद देता हूं उन युवा साथियों को जो बड़ी संख्या में दिन-रात लगातार, मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे।
— मैं धन्यवाद देता हूं उन बुजुर्गों को जिन्होंने अपने अनुभव और आशीष से मेरा मार्गदर्शन किया।
— मैं धन्यवाद देता हूं उन सभी माताओं-बहनों को जिनके सैकड़ों हाथ मेरे सर पर आशीर्वाद देने के लिए उठे।
— मैं धन्यवाद देता हूं उन नन्हे-मुन्ने बच्चों को जिनमें मुझे नाला विधानसभा क्षेत्र का उज्ज्वल भविष्य दिखाई दिया।
इसके अतिरिक्त मैं उन सभी लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मुझे प्रेम, आशीर्वाद, समर्थन और सहयोग दिया। हार और जीत अपनी जगह है लेकिन नाला विधानसभा क्षेत्र से मेरा और मेरे परिवार का जो रिश्ता है, वह हमेशा की तरह मजबूती से बना रहेगा।
सफर जारी है……
नाला विधानसभा
आपका बेटा – आपका भाई
रवीन्द्र नाथ महतो