61 वर्षीय वीर भुवनेश्वर सिंह बने 84 बांर के रक्तदाता, कहा स्वास्थ्य रहा तो जरुर बनूंगा शतकवीर रक्तदाता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आज टीम पीएसएफ के प्रेरणास्रोत, सेंट जाॅन एम्बुलेंस जमशेदपुर ईकाई के वरीय पदाधिकारी, पूर्व टाटा स्टील कर्मी, नियमित रक्तवीर योद्धा 61 वर्षीय भुवनेश्वर सिंह जी ने, अपने हौसला, दमखम को बरकरार रखते हुए, आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचकर 84 बां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान को पुरा किया.
उदार व्यक्तित्व के स्वामी भुवनेश्वर सिंह जी कहते है, अगर स्वास्थ्य रहा तो जरुर अपने समाज, कहीं ना कहीं अपने वतन के लिए 100 बां रक्तदान कर शतकवीर जरुर बनूंगा. सिर्फ परमात्मा का आशीष बना रहना चाहिए, और जमशेदपुर वासी का प्यार साथ रहे. इतने लम्बे सफ़र को सफलता के साथ पुरा करने का श्रेय अपने जीवनसंगिनी पुष्पा देवी और एक मात्र लाडली सुपुत्री के साथ साथ, सभी शुभचिंतकों को दिया.
जमशेदपुर ब्लड सेंटर, टीम पीएसएफ, भीबीडीए, रेड क्रॉस, जैसी संस्थाओं के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया. आज रक्तदान करते समय धर्मपत्नी पुष्पा देवी, पति के हौंसला अफजाई हेतु उपस्थित रहे. रक्तदान करने के पश्चात रक्तवीर योद्धा भुवनेश्वर सिंह जी को टीम पीएसएफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर निर्जला झा, तकनीशियन सूर्यमणि टूडू, रवि शंकर पात्रों एवं टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार.