*पार्टी सुप्रीमो से मिला आशीर्वाद कहे जमशेदपुर सीट पर भी है नजर हमारी*
आज दिनांक 12 नवम्बर 2019 दिन मंगलवार को रांची स्थित आजसू पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो के साथ आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी से शिस्टाचार मुलाकात हुई ,पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात कर जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई साथ ही संगठन के ताजा हालातो पर चर्चा हुई सभी विषयों पर गम्भीरता से समझते हुए सुप्रीमो ने बताया कि पार्टी की नजर सभी सीटों पर है खासकर जमशेडपुर के सभी विधानसभा सीटो पर जल्द ही फैसला होगा,पार्टी की नजर भाजपा के अगले कदम का इंतजार है फिर आजसू पार्टी फैसला लेगी, साथ ही पार्टी सुप्रीमो ने अपने क्षेत्र में संगठन मजबूत करने का निर्देश दिए