भारत निर्वाचन आयोग के पत्रांक-64/पूर्व अनु0-1/झार-वि0स0/2019/9 दिनांक 01.11.2019 द्वारा जामताड़ा जिलान्तर्गत 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के 02 (दो) मतदान केन्द्र भवन एवं 09-जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के 02 (दो) मतदान केन्द्र के भवन/स्थल परिवत्र्तन का प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड रांची के पत्रांक-665 दिनांक-07.11.2019 द्वारा संसूचित किया गया है। जिसकी विवरणी निम्नवत् है-
08-नाला विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 233-सामुदायिक भवन घाटसागड़िया के स्थान पर 233-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन, घाटसागड़िया एवं 267-आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, दलाबड़ के स्थान पर 267-आंगनबाड़ी केन्द्र भवन दलाबड़ 1 किया गया है।
09-जामताड़ा विधानसभा के 364-सामुदायिक भवन, कानगोई मिहिजाम (उत्तरी भाग) के स्थान पर 364-न्यू सामुदायिक भवन, लीला नगर कानगोई मिहिजाम (पूर्वी भाग) एवं 365-सामुदायिक भवन, कानगोई मिहिजाम (दक्षिणी भाग) 365-न्यू सामुदायिक भवन, लीला नगर (पश्चिमी भाग) किया गया है।