ओल्ड बारीडीह लंबा मैदान दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी वर्ष 1961 से लगातार कर रही दुर्गा पूजा का आयोजन
ओल्ड बारीडीह लंबा मैदान दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी वर्ष 1961 से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रही है कमेटी के #उपाध्यक्ष आलोक सिंह# ने कहा की क्षेत्र के सभी लोग काफी हर्षल्लास के साथ पूजा में हिस्सा लेते हैं
इस वर्ष नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगर द्वारा पिछले एक महीना से लगातार किया जा रहा है विद्युत सज्जा भी इस वर्ष भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है पूजा के दौरान तीन दिन सप्तमी अष्टमी नवमी भोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा पूजा को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्य जोर-जोर से लगे हुए हैं
कमेटी के अध्यक्ष:- नितिन झा, संरक्षक आशीष श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष आलोक सिंह, मैनेजमेंट हेड अंकेश वर्मा, महासचिव अजय झा, कोषाध्यक्ष रिंकू दास एवं अमित सिंह एवं सदस्य बुवाई सेन भूपेश सिंह, राहुल,गौरव श्रीवास्तव, संतोष,रोशन,करण शांडिल, सुजीत झा पंडाल का लागत :- 7 लाख विद्युत साज :- 1.5 लाख प्रतिमा :- 50000.